दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के अध्यक्ष व राजस्थान और सिक्किम उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायधीश रह चुके न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन व भाजपा नेता ईश्वर मावी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की तुलसी निकेतन कालोनी में आयोजित हिन्दू मुस्लिम एकता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि कोई भी मजहब आपस में बैर करना नहीं सिखाता उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मुद्दे पर दिए फैसले का भारत के सभी धर्मो व वर्गो के लोगों ने जिस तरह से स्वागत किया है वह इस बात को भी जाहिर करता है कि देश के लोगों का न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मो की एकता ही भारत की असली ताकत है।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि अयोध्या का फैसला बहुत संवेदनशील था लेकिन भारत के सभी धर्मो के लोगों ने इस फैसले के बाद आपसी भाईचारे की जो ऐतिहासिक मिसाल पेश की है वह हमेशा याद रखी जायेगी।
कार्यक्रम के आयोजक सूफी सालिम चिश्ती ने कहा कि भारत के लोगों के आपसी भाईचारे को कोई भी तोड़ नहीं सकता है।
सम्मेलन के आयोजकों ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन व भाजपा नेता ईश्वर मावी का फूल माला और शाल भैंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मोहम्मद कय्यूम ख़ां, नदीम अहमद, सलीम अहमद, न्याज अहमद, विजय प्रकाश मावी, जितेंद्र सिंह भाटी, अशोक भाटी, पंडित रवि कुमार, तौफेस कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ