Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलयुगी चाचा ने किया अपनी भतीजी के साथ ऐसा काम, जिसने देख और सुन, वह रहगया दंग

वाराणसी : साभार: शहर के मडवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसे सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे


अलीगढ़ की रहने वाली किरण देवी, उम्र 18 वर्ष को उसी के चाचा द्वारा कबीर मठ लहरतारा के पास भोर में 4:00 बजे लाकर बहला-फुसलाकर बैठा दिया। उस के पहचा ने कहा कि अभी तुम यहीं पर बैठो मैं थोड़ी देर में आता हूं। यह कह कर उसे वहां छोड़ फरार हो गया बहुत देर होने के बाद जब कोई नहीं आया तो वह लड़की चाचा की खोज करने लगी जिसे देख स्थानीय लोगों ने लड़की से पूछा तो न समझ में आया जिसकी सूचना संबंधित थाना मडवाडी पर दी मौके पर आई पुलिस ने जानकारी लेते हुए लड़की को अस्मिता चाईल्ड लाइन को सौंपा है। जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है यह मामला बीती रात का है।


     यदि इस लड़की के संदर्भ में किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो इस के परिजन को सूचित करें क्योंकि यह लड़की अलीगढ़ से वाराणसी शहर के थाना मडवाडी क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कबीर मठ के पास पाई गई  है और काफी डरी सहमी हुई है। कृपया करके आप सभी सम्मानित नागरिक जन इस लड़की की मदद करें।  जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ