हापुड़ में गढ़ रोड स्थित कृषि मंडी में सब्जी विक्रेताओं पर गाड़ी चढ़ाने के विरोध और उन्हें न्याय दिलाने की मांग के सम्बन्ध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव के आवास के बाहर अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी श्री जयनाथ यादव जी को ज्ञापन सौपा।
काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कहा कि मंडी समिति के अधिकारियों ने जिस बर्बरता से मंडी में सब्जी बेचने वालों के समान को नुकासान पहुंचाया है व सामान बेचने वाले छोटे छोटे दुकानदारों को चोट पहुंचाई है ऐसे में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उन अधिकारियो पर तुरंत कार्यवाही की जाएं इसके साथ ही जिन छोटे सब्जी दुकानदारों को चोट पहुंचाई गई है उनका तुरंत उपचार कराया जाएं।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी,जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी,शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल,सेवादल के मुख्य संगठक निखिल वत्स,सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा,कुणाल गौतम,सेवादल कोषाध्यक्ष व शहर मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, पार्षद नरेश भाटी,पार्षद इरफान अहमद,युवा विधानसभा अध्यक्ष विक्की शर्मा, सेवादल महासचिव अनूप कुमार कर्दम, धर्मेन्द्र कश्यप,RTI प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, सुमित कुमार,सेवादल सचिव नूर मोहम्मद,आकाश कुमार शर्मा, सलीम अहमद,सतेंद्र सिंह(बॉबी),मोबीन अंसारी,सविता गौतम, पूर्व सभासद प्रताप सिंह छज्जू,राहुल शर्मा आदि उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ