लोनी: उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति (पंजीकृत) के दुारा 19वे उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर ई -ब्लाक रामलीला मैदान रामपार्क विस्तार मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान मनोज धामा जी पँहुचे ।
कार्यक्रम के आयोजक व संस्था के पदाधिकारीयों के दुारा मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर व ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर लोकगायक मुकेश कठैत व आशा नेगी के दुारा उत्तराखंड सांस्कृतिक रंगारंग गढवाली व कुमाँउनी गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति की गयी ।
तथा स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के दुारा उत्तराखंड समाज व कुमाँउनी संस्कृति की झलक पेश करते हुये शानदार अभिनय से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । अनेकों कलाकारों के दुारा उत्तराखंडी सभ्यता का सुन्दर चित्रण किया गया जिसको सभी लोगों ने बहुत पसंद किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते कहा कि हमारी लोनी मे हर समाज, जाति व धर्म के लोग निवास करते हैं व सभी अपने तीज-त्यौहार भी सभी के साथ आपसी भाईचारे व सहयोग के साथ मनाते हैं हमारी लोनी मे शायद ही हमारे देश मे कोई कोना बचा हो जँहा के लोग लोनी मे निवास ना करते हों । ये हमारी छोटी सी लोनी एक मिनी भारत का सुन्दर दृश्य है जँहा पर हमे हर समाज के लोगों को उनके त्यौहारों को व उनकी संस्कृति को करीब से जानने का अवसर मिलता है । मै आप सभी को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की बधाई देता हुं तथा ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी लोग इसी प्रकार से प्रत्येक वर्ष इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे जिससे कि समाज के सभी लोगों मे प्यार बना रहे तथा आपसी जुडाव गहरा होता जाये । मनोज धामा जी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुये कहा कि उत्तराखण्ड समाज के लोग सौम्य व शालीन है आप लोगों से मेरा जुडाव बेहद ही भावनात्मक है । और मुझे आप सभी के बीच आकर बेहद प्रसन्नता होती है ।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों दुारा मनोज धामा जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी जी, कुलदीप चौधरी, सुधीर तोमर, देवेन्द्र सिंह नेगी, जयेन्द्र नेगी, ठाकुर सिंह राणा, नीरज चौधरी, हरेन्द्र पटवाल, नरेन्द्र सिंह भण्डारी, बलवंत सिंह रावत, महेन्द्र बिष्ट, नवीन गुसांई, मुरलीधर पाठक, बाबूराम चमोली सहित सैकड़ों की संख्या मे उत्तराखण्ड समाज की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ