Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माता रानी अपने दरबार में आने वाले सभी लोगों की मुरादें पूरी करती हैं- ईश्वर मावी

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने माता रानी के जागरण का ज्योति प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।


भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में आयोजित मां भगवती के जागरण में पहुंचकर उसका ज्योति प्रजज्वलित कर शुभारंभ किया।
ग़ौरतलब है कि प्रति वर्ष होने वाले माता रानी के इस जागरण को सभी कालोनी वासी संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित हजारों माता रानी के भक्तों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा की माता रानी के दरबार में आने वाला कभी खाली हाथ नहीं जाता माता रानी सभी की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं माता रानी के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों की मां मनचाही मुराद पूरी करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंसान को हमेशा अच्छे कार्य करने चाहिएं कभी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए और कभी किसी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर सभासद जगत भैया,विजय प्रकाश,अंकित गुर्जर, सोनू बैंसला, कुणाल गुर्जर, सुमित धामा,जितेंद्र भाटी, अशोक भाटी, सूरज मावी, भूपेंद्र यादव, प्रिया, कामिनी,सतीश बैंसला, सीमा, अमित शर्मा, सिंटू शर्मा व अन्ना नाई सहित हजारों लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ