दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 1200 के स्तर को भी पार कर गया है।
रविवार सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को उम्मीद थी कि अब वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) में सभी स्कूल पांच नवंबर तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कक्षा एक से 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
ऐसे में चार और पांच नवंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं, वहीं, जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल खुले तो कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा के पीएम 2.5 और पीएम-10 की मात्रा में बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर 62 में पीएम 2.5 486 और पीएम-10 459 पर रिकॉर्ड किया गया है। गाजियाबाद में भी प्रदूषण ने कहर बरपा रखा है।
0 टिप्पणियाँ