Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण शद्धि हेतु बहुकुण्डीय यज्ञ 1 दिसम्बर को

गाजियाबाद : बुद्धवार, को ए.टी.एस. आर्य परिवार,इंदिरापुरम द्वारा सोसायटी के मन्दिर प्रांगण में  पर्यावरण शद्धि हेतु बहुकुण्डीय महायज्ञ 1 दिसम्बर 2019 को भव्यता के साथ केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेन्द्र भाई जी के ब्रह्मत्व में सम्पन्न होगा।


कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेन्द्र गुप्ता ने बताया  कि भजनोपदेशिका स्वर कोकिला श्रीमती सुदेश आर्या,प्रवीण आर्या व श्री प्रवीण आर्य जी द्वारा ईश्वर भक्ति के गीतों का सुन्दर प्रस्तुतिकरण होगा। यज्ञ के ब्रह्मा श्री महेंद्र भाई जी यज्ञ के उपरांत युवा पीढ़ी को संबोधित करेंगे एवं महर्षि दयानन्द के पदचिन्हों पर चलने,नशा मुक्त समाज की स्थापना करने,एवं बीड़ी -सिगरेट, अंडा मांस,शराब तथा गुटके से दूर रहने का संकल्प कराएंगे।
परिषद के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि  डॉ अनिल आर्य  जी,वशिष्ठ अतिथि डॉ आर के आर्य व अध्यक्षता श्री विनोद त्यागी जी करेंगे एवम कुशल संचालन श्री अभिषेक गुप्ता जी करेंगे।


जिला अध्यक्ष श्री यज्ञवीर चौहान ने बताया कि समारोह को सफल बनाने में  सर्वश्री सुरेश आर्य, योगेश गुप्ता,आनंद प्रकाश गुप्ता, एम एल अग्रवाल,ज्ञानेश्वर दास, प्रेम प्रकाश अग्रवाल,विजय छाबड़ा,स्वतंत्र गुप्ता,अशोक जोहरी,विजय राय,दिनेश गर्ग, कमल गोयल एवं श्रीमती कौशल्या देवी,उर्मिला वल्लभ,वेद रुहेला,ममता चौहान एवं कविता जी का पूर्ण सहयोग रहेगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ