Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रबुद्ध सेवा संस्थान (एन जी ओ) ने सेवा नगर, सिहानी गांव और गौशाला फाटक मिलिट्री ग्राउंड पर गर्म कपड़े और अन्य कपड़े भी वितरण किए


ग़ाज़ियाबाद: जरूरतमंद लोगों को 17 नवंबर  रविवार को प्रबुद्ध सेवा संस्थान (एन जी ओ) ने सेवा नगर, सिहानी गांव और गौशाला फाटक मिलिट्री ग्राउंड पर गर्म कपड़े और अन्य कपड़े भी वितरण किए।


जिसमें लगभग 750 लोगों को संस्थान द्वारा कपड़े ,जूते ,चप्पल वितरण किए गए। प्रबुद्ध सेवा संस्थान की अध्यक्ष शकुन बौद्ध ने बताया कि हमारी एन जी ओ समय-समय पर इस तरह के कार्यों को करती रहेगी। जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके। ओर इसके अलावा हमारी एन जी ओ ने महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर ब्यूटीशन सेंटर निशुल्क खोले हुए हैं। कहां की है हमारी एनजीओ निस्वार्थ भाव से कार्य करती है और करती रहेगी। मैं अपनी समस्त टीम की तरफ से यह विश्वास दिलाती हूं। इस मौके पर रिछपाल सिंह, लक्ष्मी बौद्ध, ममता राक्षस ,पुष्पा, सुषमा, संतोष ,अशोक कुमार, शीला, मीनाक्षी ,शशांक बौद्ध, विशाखा बौद्ध, सुमित, दीपक, कुल्लड़ आदि मौजूद रहे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ