साफ़ नियत सही विकास
दो वर्ष पूर्व अपने चुनाव में राजीव नगर की सम्मानित जनता से किया वादा पूरा किया मीठे पानी किया सम्मानित जनता को समर्पित
पार्षद ने पीने के पानी का उद्घाटन- साहिबाबाद स्थिति राजीव नगर में लगभग तीस साल बाद कॉलोनी में वार्ड 20 के पार्षद विनोद कसाना के द्वारा मीठे पानी की सप्लाई का उद्घाटन किया गया पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि कॉलोनी बसे हुए लगभग चालीस बर्ष हो चुके है लेकिन कॉलोनी में पीने का पानी नही था कॉलोनी निवासी आसपास दिल्ली की कॉलोनी से पानी लाते थे काफी प्रयासों के द्वारा कॉलोनी पानी की लाइन का कार्य किया गया कॉलोनी में पानी ने की सप्लाई चालू करा दी गई है अब कॉलोनी निवासियों को दिल्ली की कॉलोनियों से पानी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हर रोज पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे कॉलोनी के निवासियों के परेशानी का निदान हो चुका है इस अवसर पर राजीव नगर आरडब्ल्यू ने पार्षद विनोद कसाना का फूल माला और शॉल भेंट कर आभार प्रकट किया है की पूरी टीम अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रूम सिंह, कोषाध्यक्ष सूरज सिंह, महासचिव रजा हसन, सह कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा, सचिव सुरेंद्र शर्मा, संगठित सचिव शहजाद, मीडिया प्रभारी मौ अर्श,देवदत्त, मुन्नालाल धर्मवीर, विकास कुमार,राकेश कुमार,हाजीअनीस, भीम सिंह, वीरपाल,सुनील कुमार,संतोष,मनवीर, बब्बू,व वीरेंद्र,पुष्पा,भूरा,जतिन,आकाश, कॉलोनी के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|
0 टिप्पणियाँ