रसोई गैस के दामो मे बृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन,
साहिबाबाद: समाजवादी पार्टी विधानसभा के निवर्तमान पदाधिकारियो ने अध्यक्ष मनमोहन झा "गामा"के नेतृत्व मे रसोई गैस कीमत मे वृद्धि के खिलाफ जीटी रोड यूपी बाड॔र पर खाली गैस सेलेन्डर हाथो मे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन ,प्रदर्शनकारियो ने सरकार के खिलाफ नाराज़गी व्यक्त किया एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
मनमोहन झा गामा ने कहा की गरीब जनता सरकार की गलत नीतियो के कारण पहले ही दुखी है ,बेरोजगारी का आलम सम्पूर्ण भारत वर्ष मे है,लोगो के हाथ काम नही नोट बन्दी से देश को क्या लाभ हुआ ये बताने वाला कोई नही,इस महंगाई व बेरोजगारी की वजह से घर का चूल्हा जलाना पहले से ही मुस्किल था ऊपर फिर रसोई गैस के किमत मे वृद्धि कर ये भाजपा सरकार गरीब को ही खत्म करने का कार्य कर रही है जिसका विरोध समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा करता है एवं केंद्र सरकार से माँग करता है की तत्काल रसोई गैस दर वृद्धि को वापस ले अन्यथा समाजवादी पार्टी एवं जनता सड़को पर होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से जब्बार मलिक मीडिया प्रभारी , साबिर चौधरी मोनू सैफी मुज्जू चौधरी रिजवान सैफी समीर मंसुरी,अदीब कमाल मिर्जा,रंजीत कुमार,विपिन मिश्रा, वसीम इदरीशी ताजीन मन्सूरी मुसा इदरीशी गुलफाम चंदन कुमार मिश्र अप्सर मलिक शकील अमित कुमार निरंजन सिंह राजेंद्र प्रसाद शब्बीर खान बृजेश ठाकुर हरेराम यादव सुन्दर लाल रोहतास कुमार आदि लोग उपस्थिति थे
0 टिप्पणियाँ