Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सतपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने
 निठौरा क्रिकेट क्लब  के सौजन्य से कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ  फीता काटकर  किया


लोनी के निठोड़ा गांव में आज से शुरू हुए स्वर्गीय श्री जग्गू पहलवान जी की याद में द्वितीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच  दिल्ली घिटोरनी एवं  जावली लोनी का बड़ा मुकाबला हुआ जिसमें जावली की टीम के कैप्टन टीटू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली घिटोरनी की टीम 20 ओवरों में 174 रन ही बना पाई मैन ऑफ द मैच 69 रन बनाने वाले मोनू जावली के नाम रहा 
इस मौके पर  सतपाल प्रधान ने  खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहां की गांव से ही  निकल कर खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व देश का नाम रोशन करते हैं 


 कमेटी की टीम में मुख्य रूप से बिजेंदर हेंडी गौरव अन्ना राहुल मनोज भाजपा नेता विरेंद्र राहुल गुर्जर भाजपा नेता बसंत गुर्जर मोनू गुर्जर अजय मुखिया सतीश राहुल पिंटू सुम्मी डोली मोनू अक्षय सतीश राहुल पिंटू वीर संजय वीरेंद्र कृष्ण धर्मेंद्र रोहित बिट्टू आदि दर्जनों टीमें एवं क्षेत्रवासी ग्रामवासी उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ