Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीएम योगी बाबा के गृह जनपद में किसानों ने पराली में लगाई आग शक्ति के बाद भी प्रशासन को कानो कान खबर नहीं

शासन प्रशासन का खौफ़ नहीं, बखौफ किसान जला रहे है खेतों में पराली।



विनय कुमार मिश्र, गोरखपुर ब्यूरों। शासन प्रशासन लाख कोशिश कर रहा है कि किसान खेतों में किसी भी किमत पर पराली न जला पाएं लेकिन तू डाल डाल मै पात पात वाली कहावत को किसान चरितार्थ करते हुए खेतों में पराली जला रहे है। कई जगहों पर पराली जलाने के तुरंत खेतों को जुमला दिया जा रहा है जिससे किसी को भनक तक नहीं लग रही है। यही नहीं कई जगहों पर तो किसानों में किसी प्रकार का खौफ़, डर, भय ही नहीं दिख रहा है। सोमवार को एक ऐसी ही वारदात से मै खुद रूबरू हो गया जिसका विडियो और फोटो ले लेना मै उचित समझा जो आप तक पहुँच रहा है। यह तस्वीर है गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थानाक्षेत्र के एक गाँव की है जो थाना के बिलकुल कुछ ही दूरी पर है जो गस्त पर निकले पुलिस वालों की या फिर किसी जिम्मेदार की नजर में आसानी से आ सकता है लेकिन अफ़सोस और आश्चर्य की बात यह है कि किसी की नजर यह नहीं देख पायी। जो भी हो किसानों के सामने भी मजबूरियाँ है और जिम्मेदार अधिकारियों के सामने भी अपनी मजबूरियाँ है आखिर करें तो क्या करे। इन सारे मामलों में कहीं न कहीं जागरूकता और स्थानीय व गाँव के मुखिया का भी दोष है जो समय पर किसानों को जागरूक नही किए यही नहीं अब भी उदासिनता बरती जा रही है जिसका नतीजा यह दिख रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ