गाजियाबाद : आजकल जोरो से पोर्टल चैनल में इजाफा हो रहा जो कि एक एक व्यवसाय बन गया है लोगों को चैनल का नाम देकर किसी इन्वेस्ट करने वालों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखो रुपये में पोर्टल में लगवाना।
किसी अनपढ़ लोग को भी बड़े से बड़ा पोस्ट दे देना 50000से लेकर 2लाख तक लेकर,,,, अब ऐसे ही एक पोर्टल चैनल के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं तथाकथित के बारे में जिसके md जिन्हें शुद्ध हिंदी तक से लिखने नहीं आती और एक उनकी पत्नी गोशिया अंसारी और उसी में 1साल से कार्यरत रही माही शर्मा जिन्हें md के रहमो करम ने डायरेक्ट की उपाधि दी दिया बिना किसी इन्वेस्टमेंट के यह तीनों ही मिलकर लोगों को टोपी पहनाने का कार्य बखूबी करते और इन तीनो पर ही इनके द्वारा ठगी की शिकार एक भुक्तभोगी ने इन तीनों पर मुकदमा भी दर्ज करा रखा है और कुछ लोग तैयारी कर रहे हैं, यह तीनों बड़े बारीकी से एक पोर्टल को बड़े नेटवर्क पर जल्द आ रहे हैं जल्द आ रहे हैं का झांसा देकर बॉम्बे से लेकर दिल्ली तक लाखो रुपए ऐंठ चुके हैं और पैसे मांगने पर फांसी लगाकर सबको फसाने की धमकी देते हैं अब सभी ऐसे फर्जी पोर्टल जिसका न कोई rni है न ही रजिस्ट्रेश फिर भी पूरे देश में रिपोर्टर की ज्वाइनिंग से लेकर इंवेष्टर फसाने तक का कार्य यह टीम बखूबी करती है ,,,आपको बताते चले अफ़ज़ल अंसारी बॉम्बे के एक छोटे मोटे बिल्डरों में से थे जिन्हें अपने कारनामे छिपाने के लिए एक पोर्टल चलाया फिर अब उन्हें इसी मीडिया से कमाने का चस्का लग गया और बेधडक लोगों को टोपी पहनाने का कार्य कर रहे हैं और कइयों ने तो मुकदमों की बौछार भी कर दिया है पहले इनकी कम्पनी थी गुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड जिनमे फ्राड किया उस पर केश हुआ तो दूसरी कम्पनी पेंटोमैन प्राइवेट लिमिटेड बना लिया जिस पर फिर केश हुआ है अब देखना यह है कि अब कौन सी कम्पनी बना यह तथाकथित चैनल को जोड़ लोगों से पैसे ठगी का कार्य यह तीनों की मिलीभगत जोड़ी करती हैl जब चैनल के एमडी से फोन पर जानकारी लेनी चाहिए तो उनका फोन पहुंच से बाहर बता रहा था संपर्क करने में असमर्थ रहे।
0 टिप्पणियाँ