गाजियाबाद: मंगलवार, काकोरी कांड के शहीदों की याद में सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में 19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जो स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेला जा रहा है का आज विधिवत रूप से अधिवक्ता, अध्यक्ष-अमित फाउण्डेशन बी. एल. बत्रा ने फीता काटकर व गेंद खेलकर उद्घाटन किया।
सुभाष युवा मोर्चा प्रत्येक वर्ष काकोरी कांड के शहीदों की याद में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। आज 19वें टूर्नामेंट के शुभारम्भ के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता, अध्यक्ष-अमित फाउण्डेशन के बी0 एल0 बत्रा ने कहा शहीदों व क्रान्तिकारियों की याद में लगातार 18 वर्षों से चला आ रहा यह टूर्नामेंट अपने आप में तारीफ के योग्य है। इससे खिलाडियों़ को अपने शहीदों व क्रान्तिकारियों के देश के प्रति उनके योगदान की जानकारी भी होगी। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार तहसील कम्पाउण्ड घनश्याम सिंह सैंगर ने कहा कि मैं लगभग 15 वर्षों से सुभाष युवा मोर्चा से जुड़ा हुआ हूँ और निरन्तर ही प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थित होने का प्रयास करता हूँ हमें हमेशा जीत के लिए प्रयास करना चाहिए। और हार से सीखना चाहिए। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी पार्टी शहीदों व क्रान्तिकारियों का सम्मान करती है। हम कोशिश करेंगे की खिलाड़ियों को अच्छे स्तर के क्रिकेट ग्राउण्ड व सुविधा प्राप्त हो जिसे अच्छे स्तर के खिलाड़ी बनाये जा सके जो देश प्रदेश का नाम रौशन करें। पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष रमेश सहगल ने कहा गाजियाबाद एक ऐतिहासिक शहर रहा है शहीदों के नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से हमें अपनी नई पीढ़ी को शहीदों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, और मैं स्वयं इस टूर्नामेंट में खेल चुका हूँ। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के जिलाध्यक्ष बीर सिंह त्यागी ने कहा सुभाष युवा मोर्चा द्वारा आयोजित शहीदों के नाम की प्रतियोगिताएं हमेशा युवा वर्ग को एक संघर्ष का संदेश देती है कि किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए। कठोर परिश्रम कर सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक देशभक्तों के संघर्षों, त्याग, बलिदान की गाथा को पहुँचाना व उनके सपनों के भारत निर्माण के लिए युवाओं को तैयार करना है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी व उपविजेता टीम को उपविजेता ट्राॅफी व फाईनल में पहुँचनें वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट में एन.सी.आर. की लगभग 8 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम को कम से कम 3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामअवतार यादव, संस्थापक-श्री बालाजी मन्दिर, राजनगर एक्सटेंशन के संजय शर्मा, दीपक चित्तौडिया आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील दत्त, गोपाल सिंह, मनोज कुमार शर्मा 'होदिया', राहुल यादव, गौरव त्यागी, सुरेश यादव, हरीश शम्मी, श्यामवीर यादव, ओमप्रकाश भोला, राजेन्द्र कुमार, वागेश शर्मा, संदीप प्रजापति, गणेश दीक्षित, नसरू मलिक, रविन्द्र, रिंकू आदि उपस्थित थे।
उद्घाटन मैंच माही क्रिकेट एकेडमी व युवराज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जो खराब रोशनी के कारण बिना निर्णय के ही समाप्त हो गया। माही क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। युवराज क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट पर 298 रन बनायें। विशाल भाटी ने 103 रन व अंकित मनी ने 113 रन नाॅट आउट बनाये। माही क्रिकेट एकेडमी ने 298 रनों का पीछा करते हुए 28 ओवरों में 6 विकेट पर 195 रन बनायें। स्वास्तिक चिकारा ने 68 रन, संकल्प ने 45 रन व विकास ने 39 रन बनाये। रिषभ ने 5 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट व ऋषि ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिये। खराब रोशनी के कारण अम्पायर ने मैच को बराबरी पर समाप्त कर, दोनों टीमों का 1-1 अंक दे दिया।
0 टिप्पणियाँ