Hot Posts

6/recent/ticker-posts

 23 उप पुलिस अधीक्षकों को जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण देने थानों में किया गया

 


छत्तीसगढ़  : राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के 23 प्रशिक्षित उप पुलिस अधीक्षकों को जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानो में पदस्थ किया गया है।
गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।


जिसके अनुसार राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षित 23 उप पुलिस अधीक्षकों में क्रमश: मिलिंद पाण्डेय को बलौदाबाजार, सुश्री चित्रा वर्मा दुर्ग, सतीश कुमार भार्गव रायगढ़, परमेश्वर तिलकवार जांजगीर, अंजू कुमारी रायगढ़, मोनिका मरावी कोरिया, रूचि वर्मा राजनांदगांव, तारेश साहू बलौदाबाजार, प्रशांत खाण्डे रायपुर, मयंक रणसिंह राजनांदगांव, नेहा पवार कबीरधाम, प्रशांत सिंह पैकरा बालोद, अपूर्वा सिंह क्षत्री महासमुंद, विजय सिंह राजपूत दुर्ग, तिलेश्वर प्रसाद यादव महासमुंद, पारूल अग्रवाल रायपुर, ललिता मेहर बिलासपुर, निमितेश सिंह कबीरधाम, कमल जीत पाटेल बालोद, रजत कुमार नाग जांजगीर, सृष्टि चंद्राकर बिलासपुर, गिरिजा शंकर साव कोरिया एवं निशांत पाठक दुर्ग में पदस्थ किये गये है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ