नई दिल्ली : साभार: 31 दिसम्बर से कई स्मार्टफोन्स पर इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp काम करना बंद कर देगी। व्हाट्सएप ने अपने FAQ सैक्शन में जानकारी देते हुए बताया है कि 31 दिसम्बर 2019 के बाद ये एप विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले किसी भी फोन को सपोर्ट नहीं करेगी। इस लिस्ट में कुछ iOS और एंड्रॉयड फोन्स भी मौजूद है, लेकिन इन पर ये सर्विस 1 फरवरी 2020 से बंद होगी।
*पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर भी बंद हो जाएगा व्हाट्सएप*
अगर आपका स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस एंड्रॉयड के 2.3.7 वर्जन (Gingerbread) या इससे पुराने वर्जन पर काम कर रहा है तो इस पर आप 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।
आपको बता दें कि एंड्रॉयड जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ष 2010 में लांच हुआ था। ऐसे में करीब 10 साल पुराने इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप काम करना बंद हो जाएगा।
*इन आईफोन मॉडल्स पर भी बंद होगा व्हाट्सएप*
अगर आपका आईफोन iOS 8 या उससे पहले वाले वर्जन पर काम कर रहा है तो आप 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप ने कहा है कि इस एप के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए हम यूजर्स को उनके आईफोन को लेटैस्ट iOS वर्जन में अपडेट करने की सलाह देते हैं।
*Android यूजर्स इस तरह ले सकते है बैकअप*
यूजर्स Settings में जाकर Chats पर क्लिक करें और फिर Chat backup आइकन पर जाकर व्हाट्सएप चैट का गूगल ड्राइव पर बैकअप ले सकते हैं।
*विंडोज़ यूजर्स इस तरह लें बैकअप*
व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद सैटिंग्स में जाएं, चैट्स और कॉल्स पर टैप करें व बैकअप पर क्लिक करके चैट का बैकअप लें।
*iOS यूजर्स इस तरह कर सकते हैं बैकअप*
व्हाट्सएप की सैटिंग्स में जाकर चैट पर क्लिक करें जिसके बाद आपको चैट बैकअप का आईकन दिखेगा। आपको बता दें कि iOS में बैकअप बनाने की सुविधा iCloud पर मौजूद होती है।
0 टिप्पणियाँ