Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आम कार्येकर्ता की तरह अपनी सेवा देने वाले आदरणीय नीरज भैया आज भी पार्टी के लिए शिद्दत से मेहनत करते हैं

तस्वीर सब कुछ स्वयं बंया कर रही है संघर्ष के 18 साल एक आम कार्येकर्ता की तरह अपनी सेवा देने वाले नीरज भैया  करिश्माई छवि जो एक बार मिल ले उनका हो जाये पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चुनाव प्रचार में उतरते हैं तो कभी समय नही देखते।


कभी सभा नही गिनते जिसके चुनाव प्रचार में पहुँच जाये उसकी जीत सुनिश्चित कर देते है सदैव छोटो को प्यार और बड़ो का सम्मान देते है पार्टी में आने के बाद ऐसे अनेंको उदहारण हैं जिन्हें 4 6 महीने में ही विधायक या सांसद की टिकट मिल जाती है परंतु अपने सिद्धांतों की वजह से निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा कभी कोई पद नही लिया जब भी चुनाव लड़ने के लिए उनका नाम जनता और पार्टी ने उठाया स्वयं आगे आकर भैया जी ने विराम कर दिया कार्यकर्त्ता हो या आम जनता जो अपनी समस्या लेकर पंहुचा कभी निराश होकर वापस नही आया एक सच्चे जनप्रतिनिधि के तमाम गुणों के साथ भाजपा के संघर्षशील नेता व समाजसेवी।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ