तस्वीर सब कुछ स्वयं बंया कर रही है संघर्ष के 18 साल एक आम कार्येकर्ता की तरह अपनी सेवा देने वाले नीरज भैया करिश्माई छवि जो एक बार मिल ले उनका हो जाये पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चुनाव प्रचार में उतरते हैं तो कभी समय नही देखते।
कभी सभा नही गिनते जिसके चुनाव प्रचार में पहुँच जाये उसकी जीत सुनिश्चित कर देते है सदैव छोटो को प्यार और बड़ो का सम्मान देते है पार्टी में आने के बाद ऐसे अनेंको उदहारण हैं जिन्हें 4 6 महीने में ही विधायक या सांसद की टिकट मिल जाती है परंतु अपने सिद्धांतों की वजह से निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा कभी कोई पद नही लिया जब भी चुनाव लड़ने के लिए उनका नाम जनता और पार्टी ने उठाया स्वयं आगे आकर भैया जी ने विराम कर दिया कार्यकर्त्ता हो या आम जनता जो अपनी समस्या लेकर पंहुचा कभी निराश होकर वापस नही आया एक सच्चे जनप्रतिनिधि के तमाम गुणों के साथ भाजपा के संघर्षशील नेता व समाजसेवी।।
0 टिप्पणियाँ