अग्रसेन बालिका इंटर के प्रबंधन तंत्र ने बालिकायो को स्वेटर, टोपी बाँट कर भगायी ठंड बच्चो के खिले चेहरे
बता दे कि आजकल कुदरत ने ठंड का कहर बरपा रखा है सुत्र बताते है कि 119 साल पहले ऐसी कड़ाके की ठंड पडी थी उसी प्रकार अब पड रही है। उसी को देखते हुए उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में रेलवे रोड पर संचालित अग्रसेन बालिका इंटर कोलिज के प्रबंधन तंत्र ने स्कूल की छात्राओं को (उनी वस्त्र) स्वेटर व टोपी बाँटने का फैसला लिया ओर कर दिया वो काम जिससे छात्राओं की ठंड भाग सके यानी बाँट दिये ऊनी स्वेटर व टोपी। इन ऊनी कपडो को पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे ओर प्रबंधन तंत्र को ताली बजाकर धन्यवाद दिया।
यह ऊनी कपडे स्कूल के प्रबंधन तंत्र के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल ने अपने आप बाँटे इनके साथ में स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता शर्मा ने भी स्वेटर बाँट कर अपनी सहभागिता निभायी।
0 टिप्पणियाँ