गौतम बुद्ध नगर से अवैध ऑटो रिक्शा के विरुद्ध प्रशासन एवं परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से संचालित 21 ऑटो को किया गया सीज जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशानुसार , जनपद गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा के विरुद्ध सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं परिवहन विभाग गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में 21 वाहनों को सीज किया गया, जो वाहन चालक अपने वाहनों को स्वयं लेकर नहीं जा रहे थे उन्हें क्रेन के माध्यम से थाने ले जाकर सीज किया गया। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान जारी रहेगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
0 टिप्पणियाँ