बेहटा हाजीपुर की मौलाना आजाद कालोनी मे देर रात हुये हादसे मे जान गंवाने वाले एक ही परिवार के छ:सदस्यों के परिवार मे पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ।
इस दु:ख की घडी मे मनोज धामा जी जब कालोनी मे पँहुचे तो एक साथ छ:लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ था हर आखँ नम थी छोटे-छोटे बच्चे काल का ग्रास बन चुके थे बच्चों के शव को देखकर मनोज धामा जी स्वंय भावुक हो गये तथा नम आंखों से सभी की आत्मा शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की ।
मौके पर पँहुचे शासन प्रशासन के अधिकारियों से लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी ने पीडित परिवार की आर्थिक सहायता के लिये मांग की ।
रंजीता धामा जी भी इतने बडे हादसे से स्तब्ध थी कि ना जाने किस तरह से छोटे-छोटे मासूम बच्चे जिन्होंने अभी इस दुनिया को जाना भी नही था वो इतने दर्दनाक हादसे मे अपनी जान गंवा बैठे ।
रंजीता धामा जी ने पीडित परिवार की महिलाओं को ढांढस बंधाया और इस दु:ख की घडी मे उनके साथ रहने व परिवारों को प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने के भरोसा दिया ।
0 टिप्पणियाँ