गाजियाबाद में बेतहाशा ठंड के मद्देनजर लगाया गया एक निशुल्क विशाल फेफड़ा रोग जांच शिविर
इस कड़कड़ाती ठंड में अपने शरीर में पानी की मात्रा कम ना होने दें: डॉक्टर अर्जुन खन्ना उम्रदराज लोग फ्लू की वैक्सीन इस खतरनाक ठंड में अपने डॉक्टर से पूछ कर जरूर लगवाएं : डॉक्टर के के पांडेय
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में फेफड़ा रोग एवं प्रदूषण की वजह से बढ़ रही एलर्जी एवं दमा रोग के मरीजों के लिए एक विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया गया।
इस शिविर का उद्घाटन अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने किया
रिसीवर में वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के पांडे डॉक्टर अर्जुन खन्ना एवं डॉक्टर अंकित सिन्हा ने कैंप में आए मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।
साथ ही कैंप में आए मरीजों का कंप्यूटर द्वारा फेफड़े की जांच पलमोनरी फंक्शन टेस्ट भी निशुल्क किया गया।
इस कैंप के माध्यम से खांसी सर्दी एवं फेफड़ों की अन्य समस्याओं हेतु लोगों द्वारा किसी से भी पूछ कर खांसी की कोई भी सिरप या over-the-counter मिलने वाली सर्दी की कोई भी दवाई खा लेने से फेफड़ों में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता भी पैदा की गई एवं डॉक्टरों ने मरीजों को उचित मार्गदर्शन परामर्श एवं जांच जैसे कि खून की कंप्लीट ब्लड काउंट जांच छाती का एक्सरे बलगम की जांच आदि कराने की सलाह दी
इस कैंप में 150 से भी ज्यादा मरीजों ने भाग लिया।
वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की ठंड की वजह से सांस की नली सिकुड़ने की समस्या ज्यादातर देखी जाती है ऐसे में अपने शरीर को ढक कर रखें गले एवं कानों का मफलर से ढक के रखें, ऐसे मरीज जिनको दमा या फेफड़ों की प्रॉब्लम हो व सुबह की सैर एवं ज्यादा बाहर घूमना अवॉइड करें।
डॉ अर्जुन खन्ना ने कहा कि गर्म पानी चाय सूप ग्रीन टी कॉफी इनका लगातार सेवन करते रहें।
अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुनील डागर ने बताया कि कैंप में आए कुछ मरीजों को खर्राटे की भी प्रॉब्लम थी जिसके लिए स्लीप स्टडी की सलाह दी गई, उन्होंने यह भी बताया कि फेफड़ों के उन्नत इलाज के लिए अस्पताल में ईबस, एंडोस्कोपिक ब्रोंकियोल अल्ट्रासाउंड, थोरेकोस्कॉपी ,ब्रोंकोस्कॉपी एवं एलर्जी के मरीजों के लिए स्किन प्रिक टेस्ट की सुविधा विशेष रूप से उपलब्ध है।
कैंप का संचालन गौरव पांडेय, प्रतीम गून, संजीव, हिमांशु, प्रीति ने किया
0 टिप्पणियाँ