उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के आवास विकास कोलोनी में भुड चौराहे के पास भाजपा कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया का भव्य स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडे धूमधाम से किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 महेश शर्मा व मुख्य अतिथि के अलावा सभी पदाधिकारीयो व विधायको ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप जला कर किया गया ।
इस कार्यक्रम के मंच पर डा0 महेश शर्मा के साथ वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा शिकारपुर, विजेद्र खटीक खुरजा, संजय शर्मा अनुपशहर, अनिता लोधी डिवाई , विमला सोलंकी सिकन्दराबाद , दैवैद्र लोधी स्याना व पदाधिकारी दुलीचंद सेनी , हिमांशु मित्तल आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए आये हुए सभी अतिथियो एंव सभी भाजपा विधायको व सांसद महेश शर्मा गोतमबुद्व नगर का स्वागत सत्कार बुंगा देकर किया गया उसके बाद आये हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व विधायक व विधायिकाओ ने अपने अपने सुविचार रखे ओर देश चल रहे नागरिकता संशोधन विधेयक बिल को लेकर बोले कि डरने की जरूरत नहीं है केवल 2014 तक के सभी लोगों को नागरिकता दी जायेगी ओर कहा किसी भी पार्टी के बहकावे में ना आये ओर शांति व्यवस्था बनाने रखे। ओर भाजपा की गतिविधियों के बारे में खुब बखान किया ओर साथ- साथ विपक्षीयो पर जमकर निशान साधा ओर कोसते, बरसते हुए नजर आये ।
इस कार्यक्रम के अतिंम चरण में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनिल शिशोदिया की ताजपोशी की ओर फूलमाला पहनाकर कर व बुंगा देकर सम्मानित किया। ओर आने वाले समय में सबका साथ देने को आग्रह किया। उस पर अनिल शिशोदिया ने भी सभी काम पूरा करने का वचन दिया।
आज के इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा, डिवाई विधायक अनीता लोधी , सिकन्दराबाद क्षेत्रीय विधायक श्रीमती विमला सोलंकी, के अलावा कई विधायक व विधायिकाओ मौजूद रहे ओर सिकन्दराबाद की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती विमला सोलंकी के साथ नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल , राजू सैनी , साधना शर्मा, दीपक दुल्हैरा, ऊषा बंसल, गीता सोलंकी , चंचल सैनी निधी गर्ग ,डा0 नरेश शर्मा के अलावा काफी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता मुस्तैद नजर आये।
0 टिप्पणियाँ