नई दिल्ली, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के ऐतिहासिक निर्णय के बाद आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग विधानसभाओं में हस्ताक्षर अभियान चलाया। 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित विशाल रैली में यह हस्ताक्षर उन्हें सौंपा जाएगा।
प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल ने मंडावली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने विकास पुरी, सांसद श्री रमेश विधुड़ी ने तुगलकाबाद, मिजोरम के प्रभारी श्री पवन शर्मा ने उत्तमनगर और कार्यक्रम संयोजक श्री कुलजीत सिंह चहल ने लक्ष्मी नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। श्री चहल ने बताया कि रामलीला मैदान में होने वाली विशाल रैली में 11 लाख हस्ताक्षर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देकर दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों की ओर से उनका धन्यवाद किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ