उन्नाव में लिया साधू सन्तो का आशीर्वाद किया कम्बल वितरण
उन्नाव : जनपद की भगवन्त नगर विधानसभा के बिहार थाना क्षेत्र । अन्तर्गत भाटन खेड़ा में आज किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित पहुंचे जहां उन्होंने पीड़िता परिवार नही बल्कि मामले में शामिल परिवार के लोगो से मिलकर वार्ता की
दीक्षित ने कहा कि सरकार को और पुलिस प्रशासन को एक तरफ़ा कार्यवाही नही करनी चाहिए जिस तरह से इस पूरे प्रकरण में कई सारे बिन्दु हैं ऐसे में एक तरफा कार्यवाही उचित नही हैं सरकार को चाहिए कि घटना हुई हैं और एक बेटी के साथ गलत हुआ है तो उसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्यवाही हो लेकिन यदि कोई निर्दोष हैं तो उसे सजा नही मिलनी चाहिए इसका भी सरकार ध्यान रखे क्योंकि पुर्व के भी कई मामलों में पहले कुछ और आया लेकिन जब जांच हुई तो मामला कुछ और ही निकला
मंच के संरक्षक स्वामी सारंग ने भी इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की मंच के प्रदेश संयोजक सरदार सुरेंद्र पाल सिंह , नीरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे
वही जब गांव में किसान मंच के अध्यक्ष का काफिला पहुचा तो लोग भौचक रह गए पहले लोगो को यही लगा की वह भी पीड़िता के घर जा रहे है मौके पर पुलिस के अधिकारियों व अन्य एजेंसी के लोग भी नही समझ पाए
लेकिन काफिला सीधे आरोपी पक्ष के दरवाजे पर पहुँचा तो पुरे गांव की महिलाओं ने पहुंच कर घटना से जुड़े कई सारे अहम तथ्य बताए दीक्षित ने परिवार के लोगो से कुछ देर तक एकांत वार्ता भी की
उसके बाद उन्होंने वही पर मौजूद मीडिया के लोगो से भी अपील की दोनो पक्षो की बात को सही से प्रस्तुत किया जाये जिससे सच्चाई सामने आ सके मीडिया की भी अहम जिम्मेदारी है
इसके बाद श्री दीक्षित ने सफीपुर के उनवा में आयोजित सन्त सम्मेलन में पहुँच कर साधू संतो का आशीर्वाद लिया और कम्बल वितरण किया ।
वही इससे पूर्व मौरावाँ में पत्रकार प्राचीन्द्र मिश्रा के गांव में परिजनो से मुलाकात की बता दे कि मिश्रा के पिता के निधन के बाद 4 दिसंबर को गांव में चाचा का भी निधन हो गया था
0 टिप्पणियाँ