Hot Posts

6/recent/ticker-posts

BHU में इस बार देर रात महिला प्रोफेसर के साथ छेड़खानी का प्रयास, मामला लंका थाने में दर्ज 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक महिला प्रोफेसर ने रविवार को लंका थाने में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ छेड़खानी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला प्रोफेसर कैम्पस के एक छात्रावास की वार्डेन हैं, उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे छात्रावास से निकलकर कैम्पस स्थित अपने आवास जा रही थीं। इस दौरान कर्मचारी हेल्थ केयर के सामने बाइक सवार युवक उनकी गाड़ी का पीछा करने लगा और 500 मीटर दूर जाकर उनके आगे अपनी गाड़ी लगा कर उनको परेशान करने लगा।महिला प्रोफेसर ने बताया कि रात में सूनसान और अपने को घिरा देखकर उन्होंने शोर मचाते हुए और फोन कर मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी। इस दौरान आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर इकट्ठा हुए तबतक बाइक सवार भाग निकला। प्रोफेसर ने लंका थाने पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है जिसपर छेड़खानी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।बीएचयू परिसर में छेड़खानी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व छात्राओं संग छेड़खानी के मामलों से बीएचयू कई बार उबल चुका है। इस बार महिला प्रोफेसर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद परिसर में 24 घंटे सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल गई है। वहीं मामले में ससमय कोई कार्रवाई न होने से परिसर में अराजकतत्‍वों के हौसले भी बुलंद हैं। पूर्व में भी ऐसे मामलों से निपटने में विवि प्रशासन की नाकामी की वजह से परिसर में विवाद और आंदोलन तक की नौबत आ चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ