Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CAA (नागरिक संशोधन अधिनियम ) के विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मण्डल बैठक आयोजित की गई।

लोनी विधानसभा के परशुराम नगर मण्डल में CAA (नागरिक संशोधन अधिनियम ) के विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मण्डल बैठक आयोजित की गई।


बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि मंडोला रहे सर्व प्रथम पार्टी की परम्परा अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्मार्चन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रूपेन्द्र चौधरी ने की साथी पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, जिला उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओ को अपने सम्बोधन में बताया कि भाजपा संघठन की ओर से "नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019" #CAA को लेकर के एक बड़ा "जन जागरण अभियान" चलाने का संकल्प लिया है ताकि सभी वर्ग के लोगो तक इस CAA की सही जानकारी पोहुँच जाए इसके लिए पार्टी द्वारा तय किये गए प्रमुख बिंदु है जो कि 1 जनवरी से 7 जनवरी तक.स्वाद कार्यक्रम के द्वारा सेक्टर व वार्ड में चौपाल संगोष्ठी कर लोगो को जागरूक करेगे दूसरा 8 से 14 जनवरी तक  घर घर जा कर CAA की जानकारी के पत्रक दे कर  हस्ताक्षर कराकर सामाजिक संस्थाओं से भी सपंर्क कर सहयोग लिया जाएगा साथ ही 16 से 26 जनवरी तक जागरूकता रैलियां निकाली जाएगी और सोशल मीडिया के माध्यम से कैम्पिंग चला कर CAA से  गुमराह हुए लोगो को सही जानकारी दी जाएगी।
पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने बताया कि आज विपक्ष की पार्टियां जिनका मोदी सरकार के आने के बाद इस देश मे कोई अस्तित्व नहीं रहा वो इस अधिनियम के विरुद्ध षडयंत्र रच कर देश के भोले भाले मुस्लिम समुदाय के लोगो को भड़का कर देश मे हिन्दू मुस्लिम दंगे कराने का प्रयास कर रही है 2014 से अब तक माननीय मोदी जी की सरकार आने के बाद आज तक देश के किसी भी राज्य में कोई दंगा नही हुआ लोगो ने तीन तलाक व धारा 370 को शांति से स्वीकार किया क्योकि ये सारे कानून राष्ट्र हित मे है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रूपेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा, राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, सभासद बबलू शर्मा, निशांत धामा, अमित तोमर,इंद्रजीत, प्रदीप टांक वाल्मीकि, वरुण धामा, अरुण याना वाल्मीकि,महिला मोर्चा मंत्री रुद्रामनी गिरी,कमल प्रकाश,योगेंद पांचाल,रामचन्द्र शर्मा, दिनेश,प्रेम शंकर दुबे,जयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ