Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दंगाइयों से सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई का स्वागत-पैंथर्स

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली ने दंगाइयों द्वारा की गई आगजनी की भरपाई उन्हीं से करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कोई राष्ट्रहित की पहचान नहीं है, जिसका पैंथर्स पार्टी भी विरोध करती है,


मगर सरकारी संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना चाहिए ना कि आगजनी करना व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना। नुकसान की तो भरपाई करनी पड़ती है, लेकिन नेता लोग तो दंगाइयों को भड़का कर तितर-बितर हो जाते हैं, मगर नुकसान आम जनता का होता है और उसमें पिसती भी आम जनता है जैसे लखनऊ में देखने को मिला, जिन्हें खुद मालूम ही नहीं कि जिस प्रदर्शन में जा रहे हैं वह क्या है, मगर हुल्लड़बाजी में सबसे आगे, जो पूरे भारत की जनता के लिए सबक है। माननीय योगी जी मील का पत्थर साबित होंगे अगर वे राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। पैंथर्स पार्टी हमेशा कायदे में रहकर ही प्रदर्शन करती है, चाहे वह लोकसभा का मुख्यद्वार हो या पाकिस्तान उच्चायोग पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी समय-समय पर सरकार को सरकार की गलत नीति का विरोध जताते रहते हैं। 2012 से पहले पैंथर्स पार्टी सभी क्रांतिकारी वीरों के जन्मदिन और शहादत दिवस अमर जवान ज्योति के समाने मनाती थी, मगर 2012 निर्भया हादसे के बाद वहां बंद कर दिया गया कई बार इन क्रांतिकारियों को पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि देते हुए गिरफ्तारी भी देनी पड़ी।


पैंथर्स पार्टी  ने 2012 में  राष्ट्रध्वज का अपमान करने वाली एक निजी कंपनी पर मुकदमा किया हुआ है, जिसके डायरेक्टर राष्ट्रवादी कहने वाले भाजपा सरकार के राज्यसभा सांसद हैं, मगर मुकदमा अभी 20 नंबर कोर्ट पटियाला हाऊस में चल रहा है, तारीख पर तारीखें पड़ रही हैं। पैंथर्स पार्टी राष्ट्र का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति साथ नहीं है, चाहे वह सांसद हो, विधायक हो, पार्षद हो या आम नागरिक। पैंथर्स पार्टी राष्ट्रहित की सोच रखने वाली पार्टी है, जिसके सुप्रीमो प्रो. भीम सिंह कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक निशान, एक संविधान की आवाज उठाते आए हैं। वे समता, समानता, एकता, शान्ति और उन्नति का पैगाम देते आए हैं और देते रहेंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ