मोदी नगर : दयावती मोदी पब्लिक स्कूल कर्मचारी यूनियन की एक बैठक स्कूल परिसर में गत दिवस आयोजित की गयी ।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष जयपाल शर्मा व ओम पाल सिंह ने कहा कि स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि स्कूल में मूल- भूत सुविधाओं का भी अभाव है जो कि स्कूल प्रबंधक की हठधर्मी का परिणाम है । प्रबंधक की हठधर्मी के चलते कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । कर्मचारियों की छुट्टियों का पैसा नहीं दिया जा रहा है, प्रति वर्ष नियमानुसार मिलने वाली छुट्टियों में कटौती की जा रही है । केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप छठा व सातवाँ वेतन- भत्ता एवं अन्य सुविधा कर्मचारियों को नहीं दी जा रही हैं । जबकि छठा वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वर्ष 2006 एवं सातवाँ केन्द्रीय वेतन वर्ष 2016 से कर्मचारियों को स्कूल प्रबंधक द्वारा दिया जाना था जिसे प्रबंधक ने अभी तक नहीं लागू किया है । यूनियन के अध्यक्ष जयपाल शर्मा आरोप लगाया है कि दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी स्कूल को ऊँचाइयों पर ले जाना चाहते हैं परन्तु स्कूल प्रबंधक स्कूल चेयरमैन को गुमराह करता है जिससे छोटी- छोटी मूल- भूत सुविधाओं का स्कूल में अभाव है
यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री ने स्कूल प्रबंधक को चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा जब हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ