नालासोपारा के ग्रीन हिल्स रिसोर्ट में राजस्थान के मेवाड़ की शान,राजसमंद जिले के बोरज का अड़तीसवा(38वा)स्नेह मिलन समारोह बोरज जैन मित्र मंड़ल,मुम्बई के आयोजन में हजारों की उपस्थिति में खूब धूमधाम से,सभी के उत्साहवर्धक माहौल में खूब सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस शानदार स्नेह मिलन समारोह के कार्यक्रम में प्रभु भक्ति के कार्यक्रम को जैन समाज के मशहूर गायक पहाड़ी आवाज के जादूगर विकासजी चौहान ने एक से बढ़कर एक प्रभु भक्ति के गीत गाकर सभी को प्रभु भक्ति में खूब झुकाया।साथ ही साथ साथ साथी कलाकार के रूप में वरिष्ठ कलाकार श्री रजनीकांतभाई एवं भरतभाई चपलोत ने भी अपनी सुन्दर प्रभु भक्ति की प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में बोरज में नवनिर्माण आधुनिक महाश्रमण भवन की ऐतिहसिक बोलियाँ भी आयी,जिसके लिए सभी ने विकासभाई चौहान और जयंतीभाई जैन के शानदार प्रयासों को खूब सराहा।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन मंच संचालक,हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन
(चाणोद-राज./ठाकुरद्वार-मुम्बई)ने
अपनी ओजस्वी वाणी में किया,उनके द्वारा सुनायी गयी हास्य व्यंग्य की कविताओं को सुनकर सभी ने खूब आनंद लिया,और खूब तालियाँ बजायी।
कार्यक्रम के अंत में श्री बोरज जैन मित्र मंड़ल मुम्बई के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा विकासजी चौहान एवं मंच संचालक,हास्य कवि
जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन
(चाणोद-राज./ठाकुरद्वार-मुम्बई)को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया।
कुल मिलाकर बोरज का यह अड़तीसवा स्नेह मिलन समारोह खूब सफल रहा,जिसे श्री बोरज जैन मित्र मंड़ल मुम्बई आनेवाले कई वर्षों तक याद रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ