दिल्ली : कड़कड़ाती सर्दी में आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर हुई गर्मजोशी से बैठक श्री आर.पी. शर्मा, पीआरओ की अध्यक्षता में। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला और राजस्थान पैंथर्स अध्यक्ष अनिल शर्मा जी की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में दिल्ली के अलग-अलग जगह से आये हुए राष्ट्रभक्तों ने भाग लिया। सभी ने एक ही बात रखी कि दिल्ली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
पैंथर्स सचिव स्वर्णसिंह यादव ने मजदूरों की आवाज को बुलंद किया व पूरी दिल्ली में सीलिंग की तलवार चल रही है, जिसमें मजदूर, मेहनतकश, ईमानदार कट रहा है।
पैंथर्स ने शीघ्र ही एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को देने का निर्णय लिया। राजीव जौली खोसला ने कहा कि दिल्ली को बद से बदतर बनाने वाले सातों सांसद, 70 विधायक और 272 पार्षदों की अहम भूमिका है, जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। पैंथर्स ने कहा कि दिल्ली के तीनों एमसीडी कमिश्नर, दिल्ली के सभी डीसीपी और दिल्ली के ज्वांइट कमिश्नर, फायर अथोरिटी पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, जो जगह-जगह आग लगने के बाद मजदूर हताहत होते हैं, अगर इनकी जानकारी में यह सब कमियां नहीं हैं तो इनको अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। फायर अथोरिटी का फर्ज है कि हर साल फायर सिलेंडरों को चेकिंग करें, मगर वह सिर्फ रिश्वत लेकर चुपचुाप बैठ जाते हैं, जिसका खामियाजा भोलीभानी जनता को देना पड़ता है। पैंथर्स पार्टी आगामी विधानसभा में अपने उम्मीदवार जनहित, राष्ट्रहित की सोच रखने वालों को टिकट देकर जनता को जिताने की अपील भी करती है। राजीव खोसला ने सभी से गुजारिश की कि कड़कड़ाती सर्दी है, बचकर रहें, यह सर्दी पिछले 118 वर्षों का रिकार्ड तोड़ रही है। आजादी से पहले 1901 में ऐसी कड़कड़ाती सर्दी पड़ी थी, जब गर्मदल क्रांतिकारियों की सोच हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबने मिलकर अंग्रेजों से आजादी लेने की ठान रखी थी।
इस बैठक में उपस्थित सर्वश्री के.के.एस. राघव, अधिवक्ता अनिल प्रजापति, गोपाल जी, प्रेमसिंह, दीपक शर्मा, पवन कुमार, मोहित कुमार, इरशाद कुरेशी, मोहसिन भाई, मोहम्मद जावेद, राज रानी, अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा व अन्य प्रमुख थे।
0 टिप्पणियाँ