Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली निर्भया कांड में अभी तक कुछ नहीं हुआ तो हैदराबाद के डाक्टर कांड में करता होगा!

दिल्ली निर्भया कांड में अभी तक कुछ नहीं हुआ तो हैदराबाद के डाक्टर कांड में करता होगा हमारे देश के नेता व सरकार कुछ करना तो दूर उल्टा यदि कोई ज़िम्मेदार अधिकारी या ब्यक्ति अपराधियों के खिलाफ बोलता है


उसको सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ती है कुछ समय पहले हरियाणा के डी जी पी ने कह दिया था अगर कोई आपकी मां बहनों को छेड़ता या परेशान करता है उसको गोली मार दो उनको माफी मांगनी पड़ी थी वह सरकार दोषियों को सजा क्या देगी जबकि सरकार को चाहिए अपराधी को तत्काल पब्लिक के हवाले कर दे या रेप अपराधी को नपुंसक बनाकर छोड़ दें अपराध आप बंद हो जायेंगे हमारा पब्लिक से अनुरोध है कि ऐसे अपराधों में जिसमें सरकार कुछ नहीं करती अधिक से अधिक जनता इकट्ठा हो कर अपराधी को सजा दें जनता सरकार से पूछना चाहती है कि अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है फिर अपराधियों को पुलिस हिरासत में भेजने की करता आवश्यकता थी तत्काल सजा देना चाहिए सरकार विरोधी कानून जनता को समझता कानून अपने हाथ में मत लो लेकिन कानून तोड़ने वालो को  बीसियों साल सजा देना तो दूर अपराधियों को पालती है।                                 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ