ग़ाज़ियाबाद-एनसीआर जिले के लोनी क्षेत्र में बृहस्पतिवार प्रशासनिक अधिकारियों की दो टीमों ने इंद्रापुरी कालोनी, नीलम कंपाउंड, टीला शहबाजपुर गांव और कृष्णा विहार कालोनी स्थित आवासीय परिसर में चलाई जा रही 50 फैक्ट्रियों को सील और तीन फैक्ट्रियों को धवस्त कर विद्युत कनेक्शन काट दिए।
कार्रवाई के दौरान एक फैक्ट्री और दुकान से जुर्माना भी वसूला गया।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश पर लगातार दूसरे दिन उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम के नेतृत्व में राजस्व विभाग, श्रम विभाग, बिजली निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीडीए, दमकल विभाग के अधिकारियों, नगर पालिका परिषदकर्मियों और पुलिस बल ने टीला शहबाजपुर गांव, कृष्णा विहार कालोनी, इंद्रापुरी कालोनी और नीलम कंपाउंड क्षेत्र में आवासीय परिसर में चल रही फैक्ट्रियों को सील किया।
इंद्रापुरी कालोनी और नीलम कंपाउंड क्षेत्र में तहसीलदार प्रकाश सिंह ने टीम के साथ आवासीय परिसर में बिना कागजात, बिना परमिशन और बगैर मानकों के संचालित हो रही 21 फैक्ट्रियों को सील कर विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिए। वहीं दूसरी ओर टीला शहबाजपुर गांव और कृष्णा विहार कालोनी में कार्रवाई के दौरान नायाब तहसीलदार आलोक चौहान और टीम के अन्य अधिकारियों ने आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियों संचालित किए जाने पर 29 फैक्ट्रियों को सील कर विद्युत कनेक्शन काट दिए। इस दौरान टीम ने तीन फैक्ट्रियों को धवस्त किया और एक फैक्ट्री और दुकान से करीब 75 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों ने आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
*कहाँ थे अधिकारी जब घरों में खुल रहीं थी फैक्ट्रियाँ*
ऐसा नहीं है कि पिछले दो दिनों में आवासीय क्षेत्रों में चल रही जिन फैक्ट्रियों को प्रशासन ने सील किया है उनकी जानकारी अधिकारियों को पहले से नहीं थी।प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी, निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों का भ्रष्टाचार और राजनैतिक संरक्षण ऐसे अनेक कारण हैं जिनके कारण ये अवैध फैक्ट्रियाँ अब तक धड़ल्ले से चल रहीं थी।इलाके की चौकी से लेकर थाने तक और पटवारी से एसडीएम कार्यालय तक सभी को पता होता है किस क्षेत्र में कितनी फैक्टरी और दुकानें चल रही हैं। तक ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रशासन द्वारा क्यूँ न उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाए जिनके कार्यकाल में ये फैक्ट्रियाँ अब तक आवासीय क्षेत्रों में चल रही थीं?
0 टिप्पणियाँ