वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने बीती रात बड़ी सफलता हासिल की है। वाराणसी के गुरुबाग तिराहे पर फर्जी पुलिस बनकर पुलिसवालों पर धौंस जमाना दो युवकों को उस समय भारी पड़ गया। जब पुलिस इंस्पेक्टर ने दोनों फर्जी युवकों को कॉलर पकड़ सलाखों के पीछे डाल दिया।लक्सा थाने की पुलिस ने फर्जी पुलिस कार्ड के साथ दो युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैलक्सा थाना प्रभारी भूपेश कुमार राय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात को वो पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी गुरुबाग तिराहे के पास तैनात पिकेट के जवान अमित कुमार व दयाशंकर दुबे ने मोबाइल कॉल से सूचना दी कि दो बाइक सवार अपने आप को बिहार पुलिस बताकर धौंस जमा रहे हैं। जब मौके पर जाकर युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वो फर्जी पुलिस निकले।
पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान बिहार के मुफस्सिल जनपद के गांव सुरहरी भादेजी के रोहित कुमार व वाराणसी के नगवा का रहने वाले मनोज तिवारी के रूप में हुई। लक्सा थाना प्रभारी भूपेश राय ने बताया पकड़े गए अभियुक्त फर्जी पुलिस बनकर राहगीरों को डरा धमका कर लूटने व बिहार के एक पुलिस कप्तान का नाम लेकर पुलिसवालों पर धौंस जमाने का काम करते है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लक्सा थाने के प्रभारी भूपेश कुमार राय, कांस्टेबल विशाल कुमार, अजित कुमार, श्रवण कुमार मौर्या, अमित कुमार रहे।
0 टिप्पणियाँ