गाज़ियाबाद के गौरव , भारत गौरव अवार्डी क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह नियुक्त हुए लोकजनशक्ति पार्टी युवा के राष्ट्रीय सचिव
शहर के युवा क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह को लोकजनशक्ति पार्टी के युवा विंग ने उनकी लोकप्रियता व सामाजिक कार्यों को देखते हुए अपना राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है , लोजपा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सर्राफ ने सुमित के नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की। शहर की राजनीतिक पंडित कभी से यह कयास लगाये बैठे थे कि सुमित राजनैतिक क्षेत्र में भी अपने बल्ले का दाव आजमा सकतें हैं । नियुक्ति की ख़बर मिलते ही सुमित के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । लोकजनशक्ति पार्टी ने भी सुमित के बहाने अब बिहार से बाहर निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को साधने का प्रयास किया है।
0 टिप्पणियाँ