साहिबाबाद : श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन मैन गाज़ियाबाद मे 15 वी ब्रुश ली नेशनल गोल्ड कप प्रतियोगिता आयोजित हुई l जिसमे मुख्य अतिथि विधायक सुनील शर्मा जी, पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान रहे l विधायक सुनील शर्मा ने बच्चो की फाइट करवाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया l
और विधायक सुनील शर्मा ने बताया खेल कराटे, ताईकांडों और स्पोर्ट दोनों ही हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो हमें मजबूत, स्वस्थ्य और तंदरुस्त बनाये रखते हैं। ये वो क्षेत्र है जो, हमें एक समान दिनचर्या से कुछ अलग परिवर्तन दे सकता है। सभी खेलों को पसंद करते हैं क्योंकि ये मनोरंजन का एक उपयोगी साधन होने के साथ ही शारीरिक गतिविधियों का भी एक तरीका है। ये प्रकृति में चरित्र निर्माणकर्ता और बड़े स्तर पर ऊर्जा और मजबूती देने वाला है। सभी प्रतिभाशाली बच्चो का विधायक जी ने होशला बढ़ाया lऔर जीते हुए प्रतियोगिता मे भाग लिए बच्चो को मैडल बांटे l विक्टोरिया मार्शलआर्ट क्लब के कोच ने जी बी एस भाना ने मुख्य अतिथि विधायक सुनील शर्मा जी, पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l ताइक्वांडो कराटे चैंपियनशिप का आयोजन विक्टोरिया मार्शल आर्ट सोसाइटी के आयोजक जीबीएस भाना ने बताया यह प्रतियोगिता नेशनल प्रतियोगिता है जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया इनमें से विजेताओ खिलाड़ियों मे गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आयुष ठाकुर नीले प्रजापति नेहा शिवानी खुशी लॉरेंस दीपिका ठाकुर आदर्श आशीष, सुदर्शन दुबे, सौम्या गुप्ता, रौनक वेद, दीक्षा, मिक्षा रहे l सिल्वर मैडल जितने वाले खिलाडी तनुजा बलिराम पवन रहे l प्रतियोगिता मे कोच श्री राजकुमार संतोष कुमार सुरेश कुमार लोधी चंद्रप्रकाश जाकिर अख्तर जहीर अहमद गनेरा कुमार टीपी राणा अनुराज रहे l इस मोके पर हरिचंद शर्मा, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर,मुकेश यादव,सोनू चौधरी, राजेंद्र चौधरी, धर्मपाल चौधरी, आर डी शर्मा, दीपक तोमर, सोमनाथ चौहान, मावी जी,उदयभान ठाकुर,यादव जी, शर्मा जी, धान सिंह, आदि क्षेत्रवासीगण मौजूद रहेl
0 टिप्पणियाँ