Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरीब बच्चों को भोजन में कंबल वितरण किया : तेजपाल राणा

साहिबाबाद : रजापुर गाँव में "ब्रिज ऑफ होप"(NGO) के सौजन्य से लगभग 80 गरीब और अनाथ बच्चों को कम्बल  औऱ भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया !


बच्चों द्वारा सुंदर  नाटक और नृत्य की प्रस्तुति दी गई !इस कार्यक्रम में मुझे भी उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! इस मौके पर संस्था के संचालक श्री महेन्द्र सिंह जी, सदस्य के रूप में अर्चना मैडम, राधिका मैडम, सौरव जी,पवन कसाना जी, अशोक माथुर जी, एडवोकेट पिंटू जी ,नीरज गौतम, हर्ष पुण्डीर निगम पार्षद तेजपाल सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ