गाजियाबाद :नन्दग्राम में सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में 19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जो स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेला जा रहे, टूर्नामेंट में गर्व क्रिकेट एकेडमी व माही क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया मैच खराब रोशनी के कारण अम्पायरों द्वारा ड्रा घोषित किया।
माही क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले गर्व क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गर्व क्रिकेट एकेडमी ने पंकज के 81 बाॅल पर 101 रन, विकास भाटी 61 रन, पवन 54 रन, प्रदीप 43 रनों की मदद से निर्धारित 35 ओवरों में 7 विकेट पर 318 रन बनाये। माही के अशोक ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट व स्वास्तिक ने 5 ओवरों में 68 रन देकर 2 विकेट लिये। 318 रनों का पीछा करते हुए 24 ओवरों में 5 विकेट पर 121 रन बना लिये थे, लेकिन खराब रोशनी के कारण आगे मैच ना हो सका। अम्पायरों ने बाद में मैच ड्रा घोषित कर दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया। प्रेयश ने 6 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट।
गर्व क्रिकेट एकेडमी के पंकज को 101 रन बनाने के लिए यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामअवतार यादव ने मैन आफ दाॅ मैच देकर पुरूस्कृत किया। मैच के दौरान सौरभ यादव, उमेश दीक्षित, विनोद अकेला, अनिल सिन्हा, पवन कुमार, संदीप प्रजपति आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ