Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा TITAN व FASTRACK नकली घडिया बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश एंव भारी मात्रा में  TITAN व FASTRACK  की नकली घडिया एंव उनके LOGO बरामद

गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा 
      जांच अधिकारी PRPOTECT IP. SOLUTION LLP 1014 JMD MEGA POLIS सेक्टर 48 गुडगांव टीकेश्वर नाथ पुत्र श्री बुद्धसैन निवासी मौहल्ला खाजा फिरोज जिला शहाजहांपुर द्वारा सूचना दी कि थाना स्थानीय क्षेत्र में TITAN व FASTRACK की नकली घडिया को भण्डार किया जा रहा है उक्त सूचना के क्रम में  श्रीमान वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 25.12.2019 को घटना का सफल अनावरण करते हुये उपरोक्त टीम को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 नोएडा के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा की पुलिस टीम द्वारा बी एच 20 सेक्टर 70 नोएडा से 03 शातिर अपराधियो 1. शिवकुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी भौरीपुर जहांनगंज जिला फरुखाबाद हाल निवासी गांव ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर   2. नितिन गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी डी 18/24 ओल्ड गोविन्दपुरा थाना जगतपुरी दिल्ली  3. मन्दीप नरुला पुत्र सुरेश नरुला निवासी एच 28 जगतपुरी परवाना रोड दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से व निशादेही पर भारी मात्रा में कुल 12600 TITAN व FASTRACK की नकली घडिया(कुल अनुमानित धनराशि 37 लाख 80 हजार रुपये) एंव इनके LOGO बरामद हुए ।  अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वह TITAN व FASTRACK  नकली घडिया बेचने व उन पर TITAN व FASTRACK  का नकली LOGO लगाकर बेचते है । उपरोक्त सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1442/19 धारा 63 कापीराइट  एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी एंव बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं ।
 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण का विवरणः- 
1. शिवकुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी भौरीपुर जहांनगंज जिला फर्रूखाबाद हाल निवासी गांव ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
2. नितिन गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी डी 18/24 ओल्ड गोविन्दपुरा थाना जगतपुरी दिल्ली  
3. मन्दीप नरुला पुत्र सुरेश नरुला निवासी एच 28 जगतपुरी परवाना रोड दिल्ली
बरामदगी का विवरणः-
• भारी मात्रा में कुल 12600 TITAN व FASTRACK की नकली घडिया(कुल अनुमानित धनराशि 37 लाख 80 हजार रुपये) 
   गिरफ्तार करने वाली टीम
• उ.नि. मान सिंह 
• उ.नि. वरुण पवांर
• का0 1378 कुलदीप
• का0 2616 मोहित , थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• टीकेश्वर नाथ , जांच अधिकारी  
• सुरेश कौशिक, रिजन मैनेजर
• पप्पू शर्मा शामिल रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ