गोरखपुर,डांस व अभिनय से दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज करने वाले अभिनेता गोविंदा रविवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम के मिलने के बाद गोविंदा ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
इससे पहले गोविंदा शनिवार को ऊर्जा संस्था की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में हुए पूर्वांचल आईकॉन अवार्ड-2019 में मौजूद रहे। गोविंदा ने फिल्म, लेखन, अभिनय, रंगमंच, चिकित्सा, समाज सेवा, शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में पूर्वांचल का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाली विभूतियों को पूर्वांचल आईकॉन अवार्ड प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ