गाजियाबाद : लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के गांव अगरोला में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ गांव वालों ने बढ़ते बिजली के बिल को लेकर एसडीओ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
बिजली के बढ़ते बिल से गुस्साए गांव अगरौला से आए करीब दो दर्जन लोगों ने एसडीओ के सिर में बंदूक की बट से मारकर सिर फोड़ा दिया है। एसडीओ सहित सभी बिजली विभाग के कर्मचारी ने ट्रॉनिका सिटी थाने पहुंचकर 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसने दस अज्ञात लोगों के खिलाफ व दस नाम दर्ज लोगो के खिलाफ शिकायत दी है।
ट्रॉनिका सिटी थाना अध्यक्ष रमेश राणा ने बताया कि बिजली घर के एसडीओ की तरफ से मारपीट की शिकायत मिली है। जिसमें बिल को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है।
शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ