टर नोएडा में रहने वाली विदिशा सक्सेना ने भोपाल में आयोजित 10वीं एयर राइफल स्पर्धा राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। 625.5 के स्कोर के साथ विदिशा क्वालीफायर मैच में 7 वें स्थान पर आई। मिक्स मैचों में खेले गए फाइनल में 4 वें स्थान प्राप्त किया। जिसमें भारत के शीर्ष निशानेबाज खेल रहे थे।
विदिशा ने वरिष्ठ नागरिक और जूनियर नागरिक श्रेणियों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किए। शहर की एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहने वाली विदिशा सक्सेना ग्रेटर नोएडा शूटिंग क्लब में प्रैक्टिस करती है। शूटिंग क्लब के नितेश देशवाल ने बताया कि इससे पहले भी विदिशा सीबीएसई चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। इसके अलावा विदिशा का चयन जनवरी में गुवाहटी में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में चयन हुआ है। कोच भवानी प्रसाद हैबरु ने बताया कि विदिशा काफी महनती और लगनशील है।
0 टिप्पणियाँ