गौतमबुद्धनगर:सड़क पर नियम तोड़ने का जुर्माना बढ़ने के साथ यातायात पुलिस की शक्तियों में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। रसूखदार लोग भी चालान की चपेट में आने से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करते दिखाई देते हैंl
अपने चालक को पहले लालबत्ती कुदाने के लिए प्रोत्साहित करने और रुक जाने पर कोसने वाले नियम फरामोश उच्च लोग अब पहले ही लालबत्ती का सम्मान करने का पाठ पढ़ा रहे हैं। परंतु यातायात पुलिस बेलगाम हो चली है। नियमों के पालन में जेब्रा लाइन पर खड़े वाहन चालक का चालान काटा जा रहा है। चालान के साथ फोटो किसी की भी लगाई जा रही है। रोजाना हजारों रुपए की आमद है। और यातायात पुलिसकर्मी रांग साइड से चलकर पुल पर उल्टे चढ़ रहे हैं। यकीन न हो तो सेक्टर १४ ए के सामने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचकर देख लीजिए। यहीं यातायात पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भी है और चालान भी यहीं भुगते जाते हैं। इस कार्यालय से निकलने वाले पुलिसकर्मी सेक्टर ६ की ओर जाने के लिए आगे दिल्ली की ओर जाकर यू-टर्न लेकर नहीं आते। ये लोग बगल में रांग साइड चलकर उल्टे पुल पर चढ़ते हैं। उनके सिर पर हेलमेट होना भी जरूरी नहीं है।उनका चालान कौन काट सकता है। चालान भुगतने वाले इसे अच्छी तरह समझते हैं।
0 टिप्पणियाँ