दिल्ली: राजस्थान में स्थित सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे लोनी की पूजा कालोनी के तीन नौजवानों की हरियाणा के भिवानी में सड़क दुर्घटना के दौरान हुई दर्दनाक मौत के बाद भाजपा नेता ईश्वर मावी ने उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी अपने समर्थकों के साथ मृतक कमलेश, उपेंद्र कुशवाहा व श्यामवीर के घर पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्ति की उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और आस-पड़ोस के लोगों से परिवार के सदस्यों की मदद करने का अनुरोध किया।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा की मरने वाले सभी नौजवान थे इनमें से एक नौजवान की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी बाकी दो नौजवानों के भी छोटे-छोटे बच्चे हैं लोगों ने बताया कि मरने वाले लोग ही परिवार का पालन पोषण कर रहे थे उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार व बच्चों के सामने पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है, इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सभी को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा भाजपा के सभासद डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा, अशोक भाटी, सूरज मावी, मनीष कुशवाहा सहित कॉलोनी के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ