Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हर्षित सिंह के 5 विकेट, हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी की 8 विकेट से जीता

गाजियाबाद :  बृहस्पतिवार, दीवान क्रिकेट ग्राउण्ड, दीवान फार्म हाऊस के सामने, नन्दग्राम, गाजियाबाद में सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में 19वाँ शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जो स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेला जा रहे, टूर्नामेंट में हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने गलेक्सी क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हरा दिया।
 हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गलेक्सी एकेडमी ने युवराज 26 रन, सरफराज नवाज 25 रन व अबू बकर के 20 रनों के सहयोग से 35.2 ओवरों में 150 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। हर्षित सिंह ने 8 ओवरों में 26 रन देकर 5 विकेट, मुकेश यादव 6.2 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिये। 150 रनों का लक्ष्य हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 23.4 ओवरों में 2 विकेट पर बनाकर मैच जीत लिया। मेहुल चहल 40 गेंद पर 50 रन 3 छक्के व 6 चैके, सचिन भाटी 24 गेंद पर 50 रन 4 चैके व 4 छक्के। प्रीत बालियान ने 7 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिये।
 जगदीश गोयल ने हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी के 5 विकेट लेने वाले हर्षित सिंह को मैन आॅफ दाॅ मैच से पुरूस्कृत किया। मैच के दौरान उमेश दीक्षित, प्रवीन, विनोद अकेला, अनिल सिन्हा, पवन कुमार, उमेश दीक्षित, संदीप प्रजपति, सन्नी, बिजेन्द्र आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ