Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इसे पुलिस की चूक कहें या अपराधियो का हौसला बुलंद कहे


थाना इन्द्रापुरम :सेक्टर 1 बसुन्धरा निवासी संजीव कुमार  सहायक जिला साशकीय अधिवक्ता को सुक्रबार दोपहर 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा


10 लाख की रंगदारी मागने व न देने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी देने का मामला प्रकाश मे आने पर पुलिस प्रशासन ने आननफानन में उनकी सुरच्छा में 2 कॉन्स्टेबलो को लगा दिया संजीव कुमार ने बताया कि इतना सब कुछ होने के बाद भी  आज सुभह फ्लैट की मेन गेट के अंदर एक कागज मिला जिस पर मोत लिख रहा है पर्चे को संजीव जी सुसायटी के लोगो व उनकी सुरच्छा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिखाया इस घटना से साहिक जिला साशकीय अधिबक्ता का परिवार काफी डरा हुआ है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ