Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जगह-जगह स्वागत हुआ विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा का जेल से आने के बाद

जेल से बाहर आये विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, व्यपारियों, प्रधान, सभासद सहित कई संगठनों ने आम जनता के साथ मिलकर किया जगह-जगह स्वागत, विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय पहुंचे प्रतिनिधि को लेने कहा लोनी से ट्रांसफर कराले भ्रष्ट अधिकारी, पहले से तेज होगा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान


शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मामलें में लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा और भाजपा के एक अन्य कार्यकर्ता सुमित शर्मा को अदालत से बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। इस दौरान व्यापारियों के हितों की रक्षा में जेल जाने वाले पंडित ललित शर्मा की रिहाई की खबर सुनते ही व्यापारी, किसान, स्वंयसेवी संस्थाएं और हजारों की संख्या में जनसैलाब विधायक प्रतिनिधि को लेने जेल पहुंचा। जगह-जगह प्रतिनिधि पं ललित शर्मा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर  का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।  विधायक नंदकिशोर गुर्जर और प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने जनसमर्थन का आभार जताते हुए कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।



*जगह-जगह व्यापारियों ने मिठाई और ढोल की थाप पर किया पण्डित ललित शर्मा का स्वागत, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा अंतिम सांस तक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई*:


शनिवार सुबह पंडित ललित शर्मा के रिहाई पर शुक्रवार को अदालती मोहर लगने के बाद शनिवार को लोनी गाजियाबाद के हजारों की संख्या में व्यापारी, सभासद, ग्राम प्रधान, सामाजिक संगठन, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और आम नागरिक डासना जेल के बाहर एकत्र हुए और विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा और भाजपा कार्यकर्ता सुमित शर्मा के जेल से बाहर आते ही फूलों की माला से स्वागत किया और ढोल बजाते हुए राजनगर गाजियाबाद,भोपुरा, टीला प्रधान, लोनी तिराहा, बलराम नगर विधायक कार्यालय, इंद्रापुरी और पंडित ललित शर्मा के निवास पर हजारों की संख्या में समर्थकों ने मिठाई बांटकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्वगत समारोह के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था। आज सत्य की जीत हुई है व्यपारियों और आम जनता का उत्पीड़न करने वाले और सरकार की छवि को व्यपारियों एवं जनमानस के बीच खराब करने वाले भ्रष्ट खाद्य अधिकारी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। हमारे सहयोगी पंडित ललित शर्मा जी और पार्टी के युवा कार्यकर्ता सुमित शर्मा रिहा हो गए है। मैं लोनी के सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देता हूँ लोनी में अगर कोई अधिकारी यह चाहेगा कि वो लोनी की 16 लाख जनता के खून पसीने की कमाई को भ्रष्टाचार कर लूट लेगा और हम चुप बैठे रहेंगे तो कान खोल कर सुनलें यह न पहले हुआ था न अब होगा। यह अधिकारी तुरंत लोनी से अपना ट्रांसफर करवा लें क्योंकि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पहले से भी कठोरता के साथ अभियान चलाया जाएगा। भ्रष्ट अधिकारी डासना तक पहुंचे यह मैं स्वंय सुनिश्चित करूँगा। हमने सदैव जनता की लड़ाई लड़ी है व्यपारियों और लोनी की 16 लाख जनता के हितों की रक्षा के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे और मजबूती से लड़ेंगे।


*पण्डित ललित शर्मा ने जनता के जनसैलाब और विधायक नंदकिशोर गुर्जर का जताया आभार, जेल संस्मरण सुनाए जाने पर विधायक हुए भावुक*:


पंडित ललित शर्मा ने आवास पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाब का धन्यवाद करते हुए कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ माननीय विधायक जी द्वारा लड़ी जा रही जंग में अपना योगदान दिया। विधायक जी के पदचिन्हों पर चलने का हमें सौभाग्य मिला। भविष्य में भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी। मैं 8 दिन जेल में रहा हमेशा एक अभिभावक के रूप में विधायक जी मेरे साथ रहे मेरे परिवार के साथ रहें यह मेरे लिए भावुक क्षण है   क्योंकि आज ज्ञात हुआ कि विधायक जी अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं के लिए भी रात दिन खड़े रहते है। साथ ही लोनी के हर गली से मुझसे जेल में मिलने पहुंचे उन सभी भाइयों और बहनों का आभार और धन्यवाद जताता हूं जिनकी हिम्मत और ताकत के कारण आज सत्य की विजय हुई है और असत्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर इस दौरान प्रतिनिधि की बात सुनकर भावुक हो गए और कहा कि हमने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रखा किसी के जेल जाने की नौबत नहीं आने दी लेकिन भ्रष्ट अधिकारी और 300 कऱोड के घोटालों के आरोपियों के गैंग द्वारा जिस तरह पर्दे के पीछे यह षड्यंत्र रचा गया हमारे प्रतिनिधि को जेल भेजा गया यह पीड़ादायक है। पूरी बात साक्ष्यों के साथ सदन में रखी जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ