Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद के प्रदूषण को नियत्रंण करने में उद्योग बन्धु भी जिला प्रशासन का सहयोग करे-पांडय

औद्योगिक संगठन एवं औद्योगिक इकाई जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन गाजियाबाद : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय  की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों से सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है। अतः सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों के सम्मुख आने वाली सभी समस्याओं एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।


इस अवसर जिलाधिकारी के द्वारा उद्योग बन्धुओं का यह भी आहवान किया कि जनपद के प्रदूषण को नियत्रंण करने में उद्योग बन्धु भी जिला प्रशासन का सहयोग करे। अपने अपने कारखानो मे जो भी प्रदूषण उत्पन्न करने वाले संसाधन है उनका मानक पूर्ण करते हुये ही प्रयोग किया जाये, ताकि जनपद के प्रदूषण पर नियत्रंण रखा जा सकें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के लिए दिनांक 8 दिसंबर 2019 से अभियान चलाकर अतिक्रमण को समाप्त करने के निर्देश दिए गए।उक्त अभियान में जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर आयुक्त नगर निगम को क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि सभी औद्योगिक संगठन एवं औद्योगिक इकाई जनपद में स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन करें एवं अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई रखने हेतु सभी को प्रोत्साहित करें तथा औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रयुक्त होने वाले स्थानों पर साफ सफाई हेतु जागरूकता संबंधी पेंटिंग बनाए जाने का अनुरोध किया गया। जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के संबंध में सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि ईस्ट एंड पेरीफेरल रोड के नजदीक उपलब्ध भूमि के विषय में किसानों द्वारा अनुरोध किया गया है कि उनकी पूर्ण जमीन ही अधिकृत की जाए तो वह ट्रांसपोर्ट नगर को जमीन देने हेतु तैयार हैं, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर हेतु भूमि चिन्हकित तो कर ली गई है, किंतु किसानों द्वारा उनकी पूर्ण जमीन अधिग्रहण करने हेतु अनुरोध किया गया है।जिलाधिकारी द्वारा सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर शीघ्र बनवाए जाने के संबंध में उनके साथ बैठक कर उक्त प्रकरण का शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। औद्योगिक भूखंड रजिस्ट्रेशन के समय स्टांप शुल्क छूट के सापेक्ष बंधक रखी गई बैंक गारंटी को मुक्त किए जाने संबंधी प्रकरण पर बैठक में उपस्थित सहायक स्टांप आयुक्त गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि बैंक गारंटी से संबंधित संदर्भित प्रकरण मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं। उक्त पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें जनपद स्तर से लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।अतः जिलाधिकारी द्वारा समस्त लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में आयुक्त स्टांप उत्तर प्रदेश प्रयागराज को उनके स्तर से एक पत्र प्रेषित किए जाने हेतु सहायक आयुक्त स्टांप गाजियाबाद को निर्देश दिए गए। उक्त के अतिरिक्त जनपद में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए समस्त बैंक शाखाओं को कड़े निर्देश दिए गए कि 15 दिन के अंदर समस्त लंबित आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति/ वितरण की कार्यवाही करते हुए आख्या अग्रणी जिला प्रबंधक सिंडिकेट बैंक एवं उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपर जिलाधिकारी नगर, उपायुक्त उद्योग एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ