विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा का सभासद दल ने किया स्वागत, कहा लोनी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के मुहिम का देंगे साथ, ललित शर्मा ने जताया सभासद दल का आभार
लोनी में भ्रष्टाचार के मामलों पर हमेशा मुखर रहने वाले लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के जेल से रिहा होने और भ्रष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर मुकदमा दर्ज होने पर लोनी नगर पालिका के सभासद दल के अध्यक्ष जगत बंसल के नेतृत्व में सोमवार को स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा का बुके भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि यह सत्य की जीत है। भ्रष्ट अधिकारी पर मुकदमा दर्ज होने स्वागत योग्य है सभी लोग भ्रष्ट अधिकारी से पीड़ित थे।
सभासद दल ने कहा कि लोनी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में हम सभी लोनी नगर पालिका के सभासद विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा और माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। विधायक जी ने हमेशा भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए लोनी में एक ईमानदार और सच्चे नेता की छवि बनाई है जिसे कुछ लोग षड्यंत्र के तहत खराब करना चाहते हैं। हमेशा आम जनता के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहने वाले पं ललित शर्मा जी के साथ अन्याय हुआ है क्योंकि भ्रष्ट अधिकारी पर भ्रष्टाचार का मुकदमा कायम होना इसका सबूत है।
*"जेल में रहने के दौरान और आज लोगों से मिल रहे स्नेह और प्यार के लिए रहूंगा आजीवन ऋणी"*
वहीं विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने सभी सभासद का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि *यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि हम माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के क्षेत्रवासियों के जीवन कल्याण के लिए एक भ्रष्टाचार मुक्त लोनी बनाने के अभियान में हमने अपने हिस्से की आहुति दे पाएं। एक छोटे से भाजपा के कार्यकर्ताओं का इस 9 दिन में मुझे जीतना प्यार, स्नेह और ताकत सभी वर्गों से मिला है इसका मैं ऋण जीवन भर नहीं उतार सकता। नगर पालिका के सभासद दल जो मेरे घर पर भी मुझे स्नेह और ताकत प्रदान करके गए और आज मुझे सम्मान दिया है यह मेरे लिए भावुक क्षण है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि सदैव आप सभी के हितों की रक्षा एवं कार्य के लिए तैयार रहूंगा*
इस मौके पर सभासद जगत बंसल, कृष्ण बंसल, मनीष भाटी,अनूप बढ़ाना, राजेश बंसल, विजयपाल बंसल, अनिल, सलाउद्दीन, याकीन अली, अमित तोमर आदि सभासद गण की गरिमामयी उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ