दिल्ली: कांग्रेस के नेता खासकर नेहरू परिवार वालों कांग्रेस का समर्थन करने वाली पार्टियों को शर्म आनी चाहिए कि कांग्रेस के शासन में तो लड़कियां बेची जाती थी आशाराम स्वामी नित्यानंद राम-रहीम और भी कई लोग इस धंधे में लिप्त थे और सभी को किसी न किसी नेता का समर्थन था
घोटालों से कांग्रेस का पुराना नाता है जनता से अपील व गुजारिश है कि सभी पार्टियों के नेताओं का इतिहास जानकर ही समर्थन करें कांग्रेस के शासन में इंदिरा गांधी जी के बाद देश की बदहाली जनता को बताने की जरूरत नहीं है पाकिस्तान अमेरिका चीन आएदिन भारत को आंख दिखाते थे मोदी जी के आने से भारत का पूरी दुनिया में नाम होगया कांग्रेस जनता को गुलाम बनाकर रखती थी जिससे जनता को मुक्ति मिल गई अब दुबारा जल्दी कांग्रेस का शासन नहीं आना है यह निश्चित है।
0 टिप्पणियाँ