गोरखपुर ब्यूरों। निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से गृहस्वानमी के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्युनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता और घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।
शहर के सिघड़िया में एक मकान का निर्माण हो रहा था। मकान के दूसरी मंजिल की छत पर ग्रिल लगाने का कार्य चल रहा था। ग्रिल लगाने के दौरान ही ग्रिल का एक सिरा बगल से गुजर रहे बिजली के तार को छू गया। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे में मकान के मालिक ओम प्रकाश के पुत्र दिवाकांत पांडेय और दो मजदूरों की मौत हो गई। दो मजदूर झुलसे हैं झुलसे दोनो मजदूरों का इलाज चल रहा है। घटना पर मुख्यजमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्युमंत्री ने घायलों के इलाज की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया हैं।
0 टिप्पणियाँ